सरकारी नौकरियों में फर्जीवाड़ा करने वाले के घर पर चला बुल्डोजर

by TheUnmuteHindi
सरकारी नौकरियों में फर्जीवाड़ा करने वाले के घर पर चला बुल्डोजर

सरकारी नौकरियों में फर्जीवाड़ा करने वाले के घर पर चला बुल्डोजर
चूरू, 23 जुलाई : भजनलाल सरकार ने राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर पेपर लीक माफिया यूनिक भांभू उर्फ पंकज भांभू और उसके भाई विवेक भांभू के चूरू जिला मुख्यालय की पूनिया कॉलोनी स्थित मकान पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया है। इस दौरान वहां पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा। यूनिक भांभू पर एसओजी ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं। यूनिक उर्फ पंकज अपने भाई विवेक भांभू सहित अन्य रिश्तेदारों और 500 से अधिक अन्य लोगों को सरकारी नौकरी लगवा चुका है। डीएसपी सुनील झाझडिय़ा ने बताया कि पेपर लीक के मास्टर माइंड यूनिक उर्फ पंकज ने खुद नकल करके वनपाल की नौकरी हासिल की थी. वहीं यूनिक भांभू ने अपनी पत्नी, भाई और बुआ के दो बेटों को भी सरकारी नौकरी लगवा दिया। वह बीते छह साल से सरकारी नौकरियों में फर्जीवाड़ा कर रहा था।

You may also like