जमीनी विवाद को लेकर भाई ने भाई के परिवार को किया कत्ल

by TheUnmuteHindi
जमीनी विवाद को लेकर भाई ने भाई के परिवार को किया कत्ल

जमीनी विवाद को लेकर भाई ने भाई के परिवार को किया कत्ल
अंबाला, 22 जुलाई : अम्बाला के नारायणढ़ में जमीनी विवाद को ले कर रविावर रात को पूर्व फौजी ने घर में हंगामा कर दिया। नारायणढ़ के एक गांव में जमीनी विवाद के चलते फौजी भूशन ने अपने भाई, भाभी, 6 महीने के भतीजे, 5 वर्षीय भतीजी और मां का गला काट कर कत्ल कर दिया। कत्ल करने के बाद मुलजि ने लाशों को जलाने कोशिश भी की। जब मुलजिम के पिता ओम प्रकाश ने उसका विरोध किया तो उसकी भी मारपीट करके जखमी कर दिया। भाई की एक बेटी गंभीर जखमी है। कत्ल करने के बाद दोषी मौके से फरार हो गया। नारायणढ़ पुलिस ने सभी लाशों सिवल अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है और जांच आरंभ कर दी है।

You may also like