20
नूंह में निकाली जाएगी ब्रजमंडल यात्रा : सीएम सैनी
अंबाला, 22 जुलाई : करनाल में कई राजनीतिक मुद्दों को लेकर सीएम नायब सैनी ने अपनी राय रखी। वहीं कल नूंह में ब्रजमंडल यात्रा निकाली जाएगी, जिसे लेकर सीएम सैनी ने कहा कि यात्रा को लेकर हमने अधिकारियों को सुचेत किया है और लोगों से भी अपील करूंगा कि यह धार्मिक कार्यक्रम है। समाज के अंदर हम आपस में मिलकर रहते हैं। भगवान श्री कृष्ण को मानने वाले लोग ब्रजमंडल यात्रा से जुड़े हुए लोग हैं। उस यात्रा में वहां के लोगों को सहयोग करना चाहिए और वहां के लोगों को यात्रा सफल बनानी चाहिए। द्वेष भावना से या किसी और दिक्कत उसकी तरफ नहीं जाना चाहिए। हमने प्रशासन को भी अलर्ट किया है, कोई दिक्कत आती है तो उससे मुस्तैदी से निपटेंगे।