वाहनों में टक्कर के बाद हुआ ब्लास्ट, दो की मौत, तीन घायल

वाहनों में टक्कर के बाद हुआ ब्लास्ट, दो की मौत, तीन घायल

वाहनों में टक्कर के बाद हुआ ब्लास्ट, दो की मौत, तीन घायल
अहमदाबाद, 26 दिसंबर : जयपुर में हुए बड़े अगिनकांड के बाद अब गुजरात में भी भीषण सडक़ हादसा होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत होने का भी समाचार है। जानकारी के अनुसार गुजरात के अहमदाबाद-राजकोट हाईवे पर एक भीषण सडक़ हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, बावला-बगोदरा के पास भामसरा गांव के पास एक ट्रक का टायर फटने से चार वाहन आपस में टकरा गए। टक्कर के बाद वाहनों में ब्लास्ट हुआ और आग लग गई।इस हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। हादसे के कारण जाम लग गया। पुलिस ने यातायात बहाल कराया और घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Related posts

अमृतसर के खंडवाला इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने फेंका हैंड ग्रेनेड, धमाके से मचा हड़कंप

गुरदासपुर पुलिस और बी.एस.एफ. ने ड्रोन से भेजी गई नशे और हथियारों की खेप की बरामद की

विल्मोर और सुनीता विलियम्स की वापसी का रास्ता हुआ साफ