16 जुलाई को की जाएगी भगवान जगन नाथ जी की संध्या यात्रा
पटियाला : शुक्रवार, 19 जुलाई को भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा, उपलक्ष में संध्या यात्रा, त्रिपड़ी में झरीवाला मंदिर, कोली स्वीट्स, सब्जी वाला चौक, पानी वाली टंकी, गीता भवन, गोल गप्पा चौक, हनुमान मंदिर, तरूण, टोनी यू.एसए. वाले के घर गली नंबर 6,खास प्रसादम, छप्पन भोग, लगा के भैरो वाले मंदिर पर शाम 7:30 बजे समापन होगा। इस्कॉन समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने लोगों से कहा कि आप अपने घर की रसोई में बिना हल्दी, प्याज, लहसुन के कुछ भी बना सकते हैं और भगवान जगन्नाथ जी को प्रसन्न कर सकते हैं। क्योंकि भगवान जगन्नाथ जी आपको आशीर्वाद देने आपके द्वार पर आ रहे हैं। इस अवसर पर इस्कॉन कमेटी के चेयरमैन अश्वनी गोयल ने कहा कि भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए इस्कॉन कमेटी को लोगों का समर्थन मिल रहा है। अश्वनी गोयल ने बताया कि भगवान जगन्नाथ की यात्रा धूमधाम से आरंभ होगी, 19-07-2024 शुक्रवार को दोपहर 1:15 बजे श्री काली माता मंदिर से शुरू होकर लाहौरी गेट, आर्य समाज, त्रिवैणी चौक, सरहिंदी गेट, किला चौक, अदालत बाजार, धर्मपुरा बाजार, गौशाला मोड़, शेरे पंजाब मार्केट, प्रेस रोड, आर्य समाज, सब्जी मंडी और सरहिंदी गेट, श्री हनुमान मंदिर राजपुरा रोड के पास एसडीकेएस भवन राजपुरा रोड पर शाम 7:30 बजे तक समापन होगा। लोगों से अपील की कि भगवान जगन्नाथ जी का रथ खींचकर अपना जीवन सफल बनाएं। इस अवसर पर महेंद्र कुमार आर.टी.आई. एक्ट, सुदर्शन मित्तल, महेंद्र कुमार, गोवर्धन दास हनुमान मंदिर वाले, इंद्र कुमार अरोड़ा, जसविंदर सैंडी, प्रदीप कपिला, जरनैल सिंह माही, सुभाष गुप्ता, विनोद बंसल, चंद्र मोहन मित्तल, कमलदीप कपिला, विक्रम आहूजा आदि मौजूद रहे।
16 जुलाई को की जाएगी भगवान जगन नाथ जी की संध्या यात्रा
22