28
बटाला पुलिस ने सुनार के दुकान पर फायरिंग करने वाले को दबोचा
बटाला, 27 जुलाई : बटाला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बीते दिन श्री हरगोबिन्दपुर के एक सुनार पर फायरिंग के बाद पुलिस ने तुरंत कार्यवाही की। करीब करीब चार घंटे दौरान गोली चलवाने वाले गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गैंगस्टर की पहचान मलकीत सिंह के तौर पर हुई है, वह हैरी च_े के नाम पर फिरौती मांगता था। इसी ने ही गैंगस्टर के द्वारा श्री हरगोबिन्द पुर सुनार की दुकान पर अपने शूटरों के द्वारा गोली चलवाई थी, जिसे आज गिरफ्तार कर लिया है।