हसीना द्वारा आनलाइन माध्यम से समर्थकों को संबोधित करने पर बांगलादेश ने दर्ज कराया विरोध
भारत ने कड़े शब्दों में बांगलादेश को दिखाया आइना
नई दिल्ली, 8 फरवरी : बांग्लादेश ने भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त के समक्ष विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की ‘झूठी और मनगढ़ंत टिप्पणियां’ ढाका के प्रति शत्रुतापूर्ण कृत्य हैं। हसीना ने बुधवार को भारत में अपने निर्वासन के दौरान अपने समर्थकों को ऑनलाइन तरीके से संबोधित किया था। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने यहां भारत से कहा कि वह आपसी सम्मान और समझ की भावना के अनुरूप तुरंत उचित कदम उठाए, ताकि उन्हें (हसीना) भारत में रहते हुए सोशल मीडिया और अन्य संचार माध्यमों का इस्तेमाल करके इस तरह के झूठे, मनगढ़ंत और भडक़ाऊ बयान देने से रोका जा सके। वहीं दूसरी ओर भारत ने आज कड़े शब्दों में बांग्लादेश को आईना दिखाया। भारत ने साफ कहा कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बारे में की गई टिप्पणियां उनकी व्यक्तिगत हैसियत से की गई हैं, जिसमें भारत की कोई भूमिका नहीं है। दरअसल, पिछले दिनों शेख हसीना ने फेसबुक लाइव पर संबोधित किया। इसके बाद ढाका में प्रदर्शनकारियों ने शेख मुजीबुर रहमान के घर पर हमला कर दिया और आवास में तोडफ़ोड़ की। बवाल के बाद बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारत सरकार के समक्ष विरोध दर्ज कराया है। बांग्लादेश ने कहा कि पूर्व पीएम शेख हसीना भारत की शरण में हैं और वहां से झूठी व मनगढ़ंत टिप्पणियां व बयान दिए जा रहे हैं, जिसको लेकर भारत ने उन्हें आइना दिखाया है।
हसीना द्वारा आनलाइन माध्यम से समर्थकों को संबोधित करने पर बांगलादेश ने दर्ज कराया विरोध
Bangladesh has filed a protest against Hasina's online address to supporters