दिल्ली-जम्मू-कटरा एक्सप्रेस वे बनते ही श्रद्धालु जल्द पहुंच सकेेंगे माता वैष्णो देवी के दरबार

by TheUnmuteHindi
दिल्ली-जम्मू-कटरा एक्सप्रेस वे बनते ही श्रद्धालु जल्द पहुंच सकेेंगे माता वैष्णो देवी के दरबार

दिल्ली-जम्मू-कटरा एक्सप्रेस वे बनते ही श्रद्धालु जल्द पहुंच सकेेंगे माता वैष्णो देवी के दरबार
नई दिल्ली, 19 जुलाई : माता वैष्णों देवी जाने वाले भक्तों के लिए अब माता के दरबार जाना और भी आसान हो गया है। दरअसल, दिल्ली-जम्मू-कटरा एक्सप्रेस-वे के बनते ही श्रद्धालु 7 से 8 घंटे में कटरा पहुंच जाएंगे। बता दें कि अभी इस सफर को पुरा करने में करीब 11-12 घंटे लगते है। बता दें कि दिल्ली-जम्मू-कटरा एक्सप्रेस-वे और रिंग रोड प्रोजेक्ट का काम भारत माला परियोजना के तहत तेजी से चल रहा है, जोकि जल्द पूरा होने वाला है।

You may also like