मेरठ के परतापुर फ्लाईओवर के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात महिला की हुई मौत
मेरठ : मेरठ में परतापुर फ्लाईओवर के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात महिला की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने बताया कि महिला अपने बच्चों की तलाश कर रही थी। तभी अचानक ट्रेन आ गई। जिसकी चपेट में आने से महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर परतापुर पुलिस और जीआरपी पहुंची। जीआरपी पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस महिला की पहचान करने में जुट गई। मां तो मां होती है। एक मां ने अपने बच्चों की खातिर अपनी जान को कुर्बान कर दिया। मामला रविवार शाम का है। जहां एक 35 साल की महिला अपने बच्चों की तलाश करते हुए परतापुर स्थित फ्लाईओवर के नीचे रेलवे लाइन के पास पहुंच गई। तभी अचानक दिल्ली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर परतापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना के संबंध में जीआरपी पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। जीआरपी थाने की पुलिस ने महिला की बॉडी को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन घंटों तक भी महिला की पहचान नहीं हो पाई। जिसके बाद पुलिस ने मृतक महिला के शव को मोर्चरी भेज दिया। सोशल मीडिया पर महिला का फोटो वायरल कर पहचान करने में जुट गई। आसपास के लोगों का कहना है कि महिला अपने बच्चों के बारे में पूछ रही थी। जैसे ही महिला थोड़ा आगे रेलवे लाइन के पास पहुंची, तभी अचानक आई मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मेरठ के परतापुर फ्लाईओवर के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात महिला की हुई मौत
19