19
मासूम बच्चे की ट्रैक्टर से गिरने के कारण हुई मौत, छाया मातम
बरेटा, 23 जुलाई : गांव काहनगढ़ के एक मासूम बच्चे की ट्रैक्टर से गिरने के कारण मौत हो गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए ज्ञान सागर स्कूल काहनगढ़ के मालिक रामपाल सेखों ने बताया कि गुरसाहिब सिंह हमारे स्कूल का पहली कक्षा का छात्र था, जो शनिवार को अपने ताया के साथ खेत पर गया था। जहां ट्रैक्टर से गिरकर रोटावेटर में चढऩे से इस बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि गुरसाहिब सिंह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। इस मौत को लेकर पूरे गांव और इलाके में शोक की लहर है।