पावरकाम कार्पोरेशन का सीएमडी ईमानदार और तजुर्बेकार टैकनोकरेट को लगाया जाए : सतनाम बहिरू
पटियाला, 18 फरवरी : पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन के सी.एम.डी. बलदेव सिंह सरां को पंजाब सरकार ने पिछले सप्ताह सेवा मुक्त किया है, सेवा मुक्ति के बाद पंजाब सरकार ने बिजली निगम के सी.एम.डी. की सेवाएं आई.ए.एस. अधिकारी अजोए सिन्हा को आरजी तौर पर दीं गई हैं, उस पर अपना प्रतिक्रम देते इंडियन फार्मज एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रधान सतनाम सिंह बहिरू ने पंजाब के मुख्य मंत्री को सलाह दी है कि इस महत्वपूर्ण विभाग को रचनात्मक ढंग के साथ चलाने के लिए और हर तरह के उपभोक्ता को निर्विघ्न सप्लाई देने के लिए जरूरी है कि पावर कार्पोरेशन का सी.एम.डी. ईमानदार और तजुर्बेकार टैकनोकरेट लगाया जाए ताकि जिस तरह बलदेव सिंह सरां ने लगन और मेहनत के साथ काम करके घाटे में चल रहे बिजली निगम को पैरों सिर खड़ा करके हर क्षेत्र के उपभौक्ताओं को निर्विघ्न बिजली सप्लाई यकीनी बनाई है। स. बहिरू ने बताया कि पहली सरकारों समय थर्मल प्लांट चलाने के लिए सम्बन्धित अधिकारी दूसरे राज्यों से मोटे कमीशन ले कर कोयला खरीद रहे थे पंजाब सरकार की 7 सालों से बंद पड़ी पछवाड़ा कोयला खान सरांं ने 2022 में चालू करके लगभग 7/ 8 सौ करोड़ का सालाना फायदा बिजली निगम को होने लग पड़ा है। बिजली की बढ़ रही मांग पर काबू डालने के लिए सर. सरां ने गोइंदवाल साहिब में प्राईवेट चल रहा थर्मल प्लांट बड़े वाजिब रेट पर खरीदने का माहरके का काम करके गए हैं। बहिरू ने बताया कि बिजली निगम को चलाना आई.ए.एस. अफसरों के वश का रोग नहीं। पहली सरकारों समय ऐसे तजुर्बे फेल हुए थे। इस निगम को प्रभावशाली ढंग के साथ चलाने और उपभोक्ताओं को निर्विघ्न सप्लाई देने के लिए पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन का सी.एम.डी. तजुर्बेकार टैकनोकरेट अफसर ही चला सकता है। यदि इस सम्बन्धित पंजाब सरकार ने हमारे सुझाव की तरफ ध्यान न दिया तो आम आदमी पार्टी को राजनैतिक तौर पर बड़ा नुक्सान होने से इन्कार नहीं किया जा सकता।
पावरकाम कार्पोरेशन का सीएमडी ईमानदार और तजुर्बेकार टैकनोकरेट को लगाया जाए : सतनाम बहिरू
पावरकाम कार्पोरेशन का सीएमडी ईमानदार और तजुर्बेकार टैकनोकरेट को लगाया जाए : सतनाम बहिरू