जंगल में अमेरिकी महिला मिली जंजीरों से बंधी, जांच शुरू
मुंबई, 30 जुलाई : महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के एक जंगल में 50 वर्षीय अमेरिकी महिला लोहे की जंजीरों से पेड़ से बंधी मिली जिसके बाद उसके पूर्व पति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिला द्वारा अस्पताल में लिखे गए एक ‘नोट’ के आधार पर मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि ‘नोट’ के अनुसार, महिला ने दावा किया है कि उसके पूर्व पति ने उसे यहां से करीब 450 किलोमीटर दूर तटीय सिंधुदुर्ग जिले के सोनुरली गांव के जंगल में लोहे की जंजीर से बांध दिया और खुद वहां से चला गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जंगल में अमेरिकी महिला मिली जंजीरों से बंधी, जांच शुरू
जंगल में अमेरिकी महिला मिली जंजीरों से बंधी, जांच शुरू