महाकुंभ के श्रद्धालुओं को राहत देने हेतु अखिलेश यादव ने रखी मांगें
कहा, भोजन, वस्त्र, चिकित्सा व ईधन करवाया जाए उपलब्ध
लखनऊ, 31 जनवरी : प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का भारी जन सैलाब उमड़ा पड़ा है, जिसको लेकर प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध भी किए जा रहे हैं लेकिन फिर भी भीड़ बढ़ती ही जा रही है। वहीं इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार से महाकुंभ में फंसे श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए भोजन, वस्त्र, चिकित्सा तथा वाहनों में ईंधन उपलब्ध कराने की मांग की है। उप्र सरकार को महाकुंभ में फंसे लोगों के राहत के लिए व्यवस्था संबंधित सुझाव देते हुए सपा प्रमुख ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक ‘एक्स’ खाते पर एक पोस्ट में कहा, भोजन-पानी के लिए जगह-जगह दिन-रात ढाबे खोलने और भंडारों के आयोजन की अपील की जाए।
अखिलेश यादव ने दिए यह सुझाव
जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव ने सरकार को अपने कुछ सुझाव दिए हैं, जिसमें उप्र सरकार को महाकुंभ में फँसे लोगों के राहत के लिए व्यवस्था संबंधित सुझाव हैं। इनमें भोजन-पानी के लिए जगह-जगह दिन-रात ढाबे खोलने और भंडारों के आयोजन की अपील की जाए, प्रदेश भर से मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ़ को स्वयं सेवी लोगों के दुपहिया वाहनों के माध्यम से दूरस्थ इलाकों में फँसे लोगों तक पहुँचाने की व्यवस्था हो, महाकुंभ के आस-पास और प्रदेश भर में मीलों तक फँसे वाहनों को पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, दवाई की दुकानों को दिन-रात खोलने की अनुमति दी जाए तथा लोगों को कपड़े और कंबल दिये जाए।
महाकुंभ के श्रद्धालुओं को राहत देने हेतु अखिलेश यादव ने रखी मांगें
महाकुंभ के श्रद्धालुओं को राहत देने हेतु अखिलेश यादव ने रखी मांगें