अभिनेता शाहरुख खान ने की अपने फैंस के साथ मुलाकात

अभिनेता शाहरुख खान ने की अपने फैंस के साथ मुलाकात

नई दिल्ली, 5 नवंबर : बालीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने उनके घर मन्नत के बाहर पिछले कई दिनों से बैठे उनके एक फैंस से मुलाकात करके उन्हें सरप्राइज दिया है। जानकारी के अनुसार किंग खान के 59वें जन्मदिन पर इस फैन को आखिरकार अपने पसंदीदा सितारे से मिलने का मौका मिल गया। एक्स पर शाहरुख के फैन पेज ने अभिनेता और उनके फैन की एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, किंग खान मिले उस फैन से जो झारखंड से यात्रा कर के आया था और 95 से भी ज्यादा दिनों से मन्नत के बाहर उनका इंतजार कर रहा था। वाकई, अगर किसी चीज को पूरे दिल से चाहो, तो शाहरुख ने उसके सपने को सच कर दिया। इस तस्वीर में शाहरुख खान को ग्रे टी-शर्ट, सिल्वर नेकपीस, चंकी ब्रेसलेट्स, चश्मा और बीनी कैप पहने हुए देखा जा सकता है। फैन का नाम शेर मोहम्मद है, जो 95 दिन पहले मुंबई आए थे और हर दिन मन्नत के बाहर एक प्लेकार्ड लेकर खड़े रहते थे, जिसमें शाहरुख से मिलने की उनकी इच्छा जताई जाती थी। अब शाहरुख खान ने उनसे मुलाकात की है।

Related posts

पंजाब बजट 2025: 21 मार्च से 28 मार्च तक चलेगा बजट सत्र, 26 मार्च को पेश होगा बजट

दिल्ली: कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, छह लोग घायल

46 साल बाद संभल के कार्तिकेय महादेव मंदिर में होली का उत्सव