दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनना तय – हरचंद सिंह बरसट
– प्रदेश महासचिव ने दिल्ली के विधानसभा हलका कालकाजी में किया प्रचार, कहा- लोगों से आप को मिल रहा है प्यार और साथ
पटियाला, 4 फरवरी : आम आदमी पार्टी (आप), पंजाब के प्रदेश महासचिव और पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट ने दावा किया कि 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो श्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी की भारी बहुमत से सरकार बनना तय है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त साफ़-सुथरा प्रशासन देकर लोगों में विश्वास बनाया है। स. बरसट ने कहा कि ‘आप’ को लोगों से मिल रहा प्यार और साथ यह दर्शाता है कि ‘आप’ के सुप्रीमो श्री अरविंद केजरीवाल ने आज तक जो कहा, उसे करके दिखाया है और लोगों से किये वादे भी पूरे किये हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सिर्फ और सिर्फ विकास की बात करती है।
उन्होंने कहा कि ‘आप’ द्वारा पिछले 10 सालों में दिल्ली वासियों की बुनियादी सुविधाओं और विकास के लिए अहम नीतियां तैयार करके लोगों के सर्वपक्षीय विकास को मुख्य रखते हुए काम किये गये हैं। उन्होंने कहा कि ‘आप’ द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, मुफ्त बिजली, पानी समेत विभिन्न क्षेत्रों में किये गये रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्यों से लोग बहुत खुश हैं और 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी भारी बहुमत से जीत हासिल कर सरकार बनाएगी।
प्रदेश महासचिव ने ‘आप’ के वॉलंटियरों के साथ विधानसभा हलका कालकाजी में मुख्यमंत्री आतिशी, जो कि कालकाजी से ‘आप’ की उम्मीदवार हैं, के पक्ष में विभिन्न इलाकों के पार्कों में जाकर प्रचार किया और ‘आप’ सरकार द्वारा दिल्ली और पंजाब में किये गये मिसाली कार्यों के बारे में जानकारी दी और आम आदमी पार्टी को वोट देकर भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील की गई। इस मौके पर सुमनदीप कौर ज्वाइंट सेक्रेटरी विधानसभा महिला विंग कालकाजी, सागर, रीतू, गौरी, कंचन, रजनी संधू, परवीन, सुनील चौधरी, संदीप पवार, राहुल, रीतू नरूला, कंचन गुलाटी, अनु, पूजा, रणजीत, जसप्रीत, दीपा, आरती, सायरा, साजिदा, सोनू, अंशुला, सुमन शर्मा, ईश्वर भारद्वाज, ज्योति, अनिल सहित अन्य वॉलंटियर भी मौजूद रहे।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनना तय – हरचंद सिंह बरसट
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनना तय - हरचंद सिंह बरसट