बहन को स्कूल छोडक़र लौट रहे युवक की रेल हादसे में हुई मौत

बहन को स्कूल छोडक़र लौट रहे युवक की रेल हादसे में हुई मौत

नई दिल्ली, 25 सितम्बर :जालंधर पठानकोट रेलमार्ग पर अपनी टीचर बहन को स्कूल छोडक़र वापिस लौट रहे एक युवक की रेल हादसे दौरान मौत होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान अमृतप्रीत सिंह पुत्र सरवन सिंह निवासी गांव देहरीवाल (गढ़दीवाला) के रूप में हुई है जो पाठी सिंह था। हादसा सुबह 8.50 बजे के करीब उस समय हुआ जब उड़मुड़ के एक स्कूल में टीचर अपनी बहन को स्कूल छोड़ कर वापिस आ रहा अमृतप्रीत कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ कर मौत का शिकार हो गया। हादसे के दौरान उसका मोटरसाइकिल डिप्स स्कूल फाटक के पास खड़ा था। अमृतप्रीत किन परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आया फिलहाल इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पारिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर अपनी कार्रवाई आरंभ कर दी है।

Related posts

पंजाब बजट 2025: 21 मार्च से 28 मार्च तक चलेगा बजट सत्र, 26 मार्च को पेश होगा बजट

दिल्ली: कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, छह लोग घायल

46 साल बाद संभल के कार्तिकेय महादेव मंदिर में होली का उत्सव