21
कनाडा में पंजाब की युवती की हुई दर्दनाक मौत
हठूर, 23 जुलाई : कनाडा के ब्रैम्पटन में एक भयानक सडक़ हादसे में लुधियाना जिले के गांव मल्लाह की युवती खुशप्रीत कौर समेत तीन पंजाबी लड़कियों की मौत हो गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए गांव मल्लाह के चमकौर सिंह ने बताया कि उनकी बेटी खुशप्रीत कौर (23) पिछले साल 16 अगस्त 2023 को स्टूडेंट वीजा पर कनाडा के ब्रैम्पटन में अपनी बड़ी बहन नवप्रीत कौर के पास गई थी। बीते दिनी खुशप्रीत कौर पांच अन्य छात्रों के साथ कंपनी की गाड़ी में बैठकर काम पर जा रही थी, तभी रास्ते में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।