पंजाब नॄसग कौंसिल मोहाली द्वारा पटियाला जिले में एजुकेटिंग की एजुकेटर्स विषय में करवाई गई नॄसग वर्कशाप

पंजाब नॄसग कौंसिल मोहाली द्वारा पटियाला जिले में एजुकेटिंग की एजुकेटर्स विषय में करवाई गई नॄसग वर्कशाप

पंजाब नॄसग कौंसिल मोहाली द्वारा पटियाला जिले में एजुकेटिंग की एजुकेटर्स विषय में करवाई गई नॄसग वर्कशाप
– 200 से ज्यादा नॄसग स्टाफ ने की शिरकत
पटियाला, 8 मार्च : पंजाब नरसिंग रजिस्ट्रेशन कौंसिल मोहाली की तरफ से पटियाला जिले के सभी नरसिंग कालेजों की एक सांझी वर्कशाप करवाई गई। जो कि सरकारी दांतों के अस्पताल पटियाला के आडीटोरियम में पी. एन. आर. सी रजिस्ट्रार डा. पुनीत गिरदर की देख रेख में भाई गुरदास नरसिंग कालेज पटियाला ने होस्ट की। इस वर्कशाप में 200 से अधिक नरसिंग स्टाफ ने शिरकत की। कालेज डायरैक्टर मिशज अमरजीत कौर बल्लूआना की तरफ से रजिस्ट्रार डा. पुनीत गिरदर का तह दिल से धन्यवाद किया गया कि उन्होंने हमारे कालेज को इस नरसिंग वर्कशाप को होस्ट करने का मौका दिया।
इस मौके अलग- अलग नरसिंग कालेजों के प्रिंसिपल साहिबान और समूह स्टाफ उपस्थित थे। पटियाला जिले के सरकारी अस्पताल माता कौशल्या, राजिंदरा अस्पताल के सीनियर मैडिकल अफसर भी शामिल थे। पीनएनआरसी मोहाली के रजिस्ट्रार डॉ. पुनीत गिरदार का इस जिला स्तरीय वक्रशाप करवाने का मनोर्थ नॄसग व्यवसाय को अपग्रेड करना है तथा नँिगस विद्यार्थियों को अच्छी क्लीनिकल ट्रेनिंग उपलब्ध करवाना है। डॉ. पुनीत गिरदर ने सभी कालेजों के प्रिंसिपल और स्आफ को यह भी कहा कि अपने अपने कालेजों में नॄसग करते विद्यार्थियों को नियमों अनसुार अस्पतालों में पूरी प्रेक्टीकल ट्रेनिंग करवाई जाए ताकि विद्यार्थी भविष्य में अच्छी सेवाएं दे सकें। भाई गुरदास नरसिंग कालेज के प्रिंसिपल और इस वर्कशाप के चीफ कोआरडीनेटर डा बलजीत कौर बैंस ने रजिस्ट्रार डा पुनीत गिरदर जी का सम्मान चिह्न द्वारा धन्यवाद किया। इस मौके भाई गुरदास नॄसग कालेज के मैनेजिंग डायरेक्टर दमनप्रीत ङ्क्षसह और समूह स्टाफ मौजूद था।

Related posts

पंजाब बजट 2025: 21 मार्च से 28 मार्च तक चलेगा बजट सत्र, 26 मार्च को पेश होगा बजट

दिल्ली: कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, छह लोग घायल

46 साल बाद संभल के कार्तिकेय महादेव मंदिर में होली का उत्सव