पेन चुराने पर तीसरी में पढ़ते छात्र को बेरहमी से पीटा

by TheUnmuteHindi
पेन चुराने पर तीसरी में पढ़ते छात्र को बेरहमी से पीटा

नई दिल्ली, 5 अगस्त : कर्नाटक के रायचूर के एक आश्रम में तीसरी कक्षा के एक छात्र को कथित तौर पर पेन चुराने के आरोप में लकड़ी से बुरी तरह पीटा गया, और तीन दिनों तक एक कमरे में बंद रख कर प्रताडि़त किया गया। उसके परिवार ने रविवार को आरोप लगाया। रायचूर के रामकृष्ण आश्रम में रह रहे लडक़े, तरुण कुमार को प्रभारी वेणुगोपाल और उनके सहयोगियों ने बुरी तरह से घायल कर दिया था। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

You may also like