श्री अकाल तखत की तरफ से स्थापित 7 मैंबरी कमेटी की पटियाला में हुई हंगामी मीटिंग

श्री अकाल तखत की तरफ से स्थापित 7 मैंबरी कमेटी की पटियाला में हुई हंगामी मीटिंग

श्री अकाल तखत की तरफ से स्थापित 7 मैंबरी कमेटी की पटियाला में हुई हंगामी मीटिंग
– 11 तारीख को अकाली दल के कार्यकारी प्रधान भून्दड़ को बुलाया
पटियाला, 5 फरवरी : शिरोमणी अकाली दल की मैंबरशिप भरती के लिए श्री अकाल तखत साहिब की तरफ से गठित की 7 मैंबरी कमेटी की पहली मीटिंग आज 4 फरवरी को पटियाला में पंथ रत्न जत्थेदार गुरचरन सिंह टौहड़ा इंस्टीट्यूट आफ सिक्खीजम में हुई है। यह मीटिंग शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिन्दर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मैंबर, प्रधान धामी, पूर्व प्रधान प्रो. किरपाल सिंह बडूंगर, गुरप्रताप सिंह वडाला, इकबाल सिंह झून्दां, मनप्रीत सिंह इयाली, संता सिंह उमैदपुर और बीबी सतवंत कौर शामिल हुए।
इस मौके मीटिंग में जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने सभी शिरोमणी अकाली दल के नेताओं को ईष्र्या और अहंकार को छोड़ कर इकठ्ठा चलने के लिए कहा है। 7 मैंबरी कमेटी की मीटिंग के बाद प्रधान धामी ने 6 मैंबरों का धन्यवाद करते कहा कि आज 7 मैंबरी कमेटी की तरफ से श्री अकाल तख़्त साहिब के आदेशों मुताबिक मीटिंग हुई, जिस में पूरी सहमति देखी गई है। उनहोंने कहा कि 7 मैंबरी कमेटी की मीटिंग में शिरोमणि अकाली दल की भरती का आदेश हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फैसला हुआ है कि 11 तारीख को मीटिंग होगी और इस मीटिंग में शिरोमणी अकाली दल के वर्किंग प्रधान बलविन्दर सिंह भून्दड़ को आने का आदेश है और इसके बाद प्रैस कान्फ्रेंस की जायेगी। अब देखना होगा कि 11 तारीख को क्या फैसला होता है।
बता दें कि इस सात मैंबरी कमेटी का ऐलान श्री अकाल तखत से 2 दिसंबर को जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह की तरफ से किया गया था। दो दिसंबर को अकाल तखत की फसील से पांच जत्थेदारों की तरफ से अकाली दल की नयी भरती की निगरानी के लिए सात मैंबरी कमेटी बना कर भरती मुकम्मल करने और अकाली दल के प्रधान और अन्य अधिकारियों का चुनाव करने के आदेश दिए थे।

Related posts

अमित शाह ने असम में लछित बरफुकन पुलिस अकादमी के पहले चरण का उद्घाटन किया

हनी सिंह चंडीगढ़ कॉन्सर्ट 2025: जाने स्थान, समय और टिकट की जानकारी

पश्चिम बंगाल: बीरभूम हिंसा के बाद इंटरनेट और कॉल सेवाएँ अस्थायी रूप से बंद