विशेष जरूरतों वाले बच्चों का एक दिवसीय राज्य स्तरीय समागम हुआ सम्पन्न

विशेष जरूरतों वाले बच्चों का एक दिवसीय राज्य स्तरीय समागम हुआ सम्पन्न

विशेष जरूरतों वाले बच्चों का एक दिवसीय राज्य स्तरीय समागम हुआ सम्पन्न
डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव ने मुकाबले में पोजीशन लेने वाले बच्चों का किया सम्मान
पटियाला, 8 मार्च : पटियाला के डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव ने आज हरपाल टिवाना आडीटोरियम में पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से करवाए गए विशेष जरूरतों वाले बच्चों का राज स्तरीय प्रतिभा खोज मुकाबला और सांस्कृतिक प्रोग्राम में मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। इस राज्य स्तरीय समागम में प्राइमरी, मिडल और सैकेंडरी विंग के बच्चों ने भाग लिया। इस मौके बच्चों के ड्राइंग मुकाबलों के साथ-साथ सभ्याचार मुकाबले भी करवाए गए और इन मुकाबलों में पुजीशनें लेने वाले बच्चों को डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव ने विशेष तौर पर सम्मानित किया। इस मौके उन्होंने समुचे पंजाब में से आए बच्चों, अध्यापकों और माता-पिता को संबोधन करते कहा कि विशेष जरूरतों वाले बच्चों की मदद करके उनकी शख्सियत के गुणों को उभारने के लिए अध्यापकों की तरफ से की जा रही सख्त मेहनत प्रशंसनीय है।
डॉ. प्रीति यादव ने कहा कि सरकार की तरफ से इन बच्चों के लिए अलग फंड मुहैया करवाए जा रहे हैं जिससे इन बच्चों को दूसरे बच्चों के मुकाबलों में खड़ा करके समाज में जिंदगी जीने के काबिल बनाया जा सके। इस मौके उन्होंने माता-पिता से अपील की कि इन बच्चों को संभालने की जरूरत है जिससे वह जिंदगी में अच्छे मनुष्य बन सकें। पंजाब भर में से आए इन विशेष जरूरतों वाले बच्चों ने बहुत ही भावुक करने वाली पेशकारियां स्टेज पर पेश की। राज्य स्तरीय समागम में लड़कियों की तरफ से गिद्दा और लडक़ों की तरफ से भंगड़ा पेश किया गया। इस मौके आए मेहमानों का जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री श्रीमती शालू मेहरा की तरफ से स्वागत किया और सरकार की तरफ से विशेष जरूरतों वाले बच्चों के लिए किये जा रहे प्रयासों और समागम के लिए किये सभी प्रबंधों से अवगत करवाया।

Related posts

पंजाब बजट 2025: 21 मार्च से 28 मार्च तक चलेगा बजट सत्र, 26 मार्च को पेश होगा बजट

दिल्ली: कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, छह लोग घायल

46 साल बाद संभल के कार्तिकेय महादेव मंदिर में होली का उत्सव