मणीपुर में समझौते के बाद लगाई एक घर को आग

by TheUnmuteHindi
मणीपुर में समझौते के बाद लगाई एक घर को आग

इंफाल, 3 अगस्त : मणिपुर के जिरीबाम में शांति बहाल करने के प्रयासों के लिए मेइती और हमार समु दायों के बीच समझौता होने के एक दिन बाद ही तनाव पैदा करने वाली घटना सामने आई हैं जहां गोलीबारी की गई और एक खाली पड़े घर को आग लगा दी गई। अधिकारियों ने बताया कि लालपानी गांव में खाली पड़े एक घर को शुक्रवार रात हथियारबंद लोगों ने आग के हवाले कर दिया। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘यह घटना एक बिल्कुल ही अलग बस्ती में हुई जहां मेइती समुदाय के कुछ लोगों के घर हैं और जिले में हिंसा भडक़ने के बाद से इनमें से अधिकतर घर खाली पड़े हैं।

You may also like