सरकारी प्राइमरी स्कूल सनौर (लडक़े) में करवाया समागम

सरकारी प्राइमरी स्कूल सनौर (लडक़े) में करवाया समागम

सरकारी प्राइमरी स्कूल सनौर (लडक़े) में करवाया समागम
– स्कूल की बेहतरी के लिए प्रयास करने सम्बन्धित की विचार चर्चा
पटियाला : पंजाब सरकार की हिदायतों अनुसार आज सरकारी प्राइमरी स्कूल सनौर (लडक़े) में मेगा एस.एम.सी. का आयोजन किया गया, जिस में समूह एस. एम. सी. मैंबरों और गणमान्य सदस्यों ने बढ़ चढक़र शिरकत की।
इस मौके स्कूल की मुख्य अध्यापिका जसविन्दर कौर ने बताया कि आज स्कूल की मीटिंग में करवाई जाने वाली गतिविधियां मदर वर्कशाप, बाल मेला, सालाना सांस्कृतिक प्रोग्राम आदि बारे समूह एस.एम.सी. मैंबरों को अवगत करवाया गया। उन्होंने बताया कि स्कूल की बेहतरी के लिए प्रयास करने सम्बन्धित भी विचार चर्चा की गई। इस मौके प्रोग्राम में वार्ड नंबर- 2 (सनौर) से म्युनिसिपल पार्षद चरनजीत सिंह, अमरीक सिंह, जसबीर सिंह, गुरमीत सिंह, सर्वनजीत कौर, मास्टर गुरदेव सिंह और समूह स्टाफ उपस्थित था। इस दौरान स्कूल मुख्य अध्यापिका जसविन्दर कौर ने स्कूल में आए समूह सदस्यों का धन्यवाद किया।

Related posts

पंजाब बजट 2025: 21 मार्च से 28 मार्च तक चलेगा बजट सत्र, 26 मार्च को पेश होगा बजट

दिल्ली: कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, छह लोग घायल

46 साल बाद संभल के कार्तिकेय महादेव मंदिर में होली का उत्सव