26
नई दिल्ली, 29 जुलाई : दक्षिण दिल्ली के आईएनए बाजार में एक रेस्तरां में सोमवार तडक़े आग लगने से छह लोग घायल हो गए। दिल्ली अग्निशमन विभाग (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि आग की लपटों ने पास में स्थित फास्ट फूड की दो दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। अधिकारियों के मुताबिक, रेस्तरां में आग लगने की सूचना तडक़े तीन बजकर 18 मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की सात गाडिय़ों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।