शराब के नशे में नौजवान ने चाकू मार किया दंपत्ति का कत्ल

by TheUnmuteHindi
शराब के नशे में नौजवान ने चाकू मार किया दंपत्ति का कत्ल

मोतिहारी, 17 जुलाई : पूर्वी चंपारण के मेहसी थानाक्षेत्र के मिठनपुरा गांव में गत दिवस शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे एक युवक को रोकने गए वृद्ध दंपती की हत्या नशेड़ी ने चाकू मार कर दी। घटना को देखते हुए ग्रामीणों ने तत्काल युवक को पकडक़र पुलिस को सौंप दिया। हत्या के बाद गांव में शोक व दहशत है। पुलिस कैंप कर रही है।मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पवन साह को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी लाया जा रहा है।

You may also like