16
बठिंडा, 29 जुलाई : पुलिस ने बठिंडा जिले के गोबिंदपुरा गांव में स्थित शीतल पेय बनाने वाली एक फैक्टरी पर छापा मारकर वहां से नकली लाहौरी जीरा की करीब 1500 पेटी बरामद की। मोहाली की फूड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कानूनी सलाहकार अरुण कुमार ने बठिंडा पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि उनकी कंपनी द्वारा तैयार किए जा रहे लाहौरी जीरा की नकल कर कश्मीर हाईजेनिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी गोविंदपुरा द्वारा सॉफ्ट ड्रिंक लाहौरी जीरा का उत्पादन कर मार्किट में बेचा जा रहा है। थाना कैंट पुलिस ने अरुण कुमार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नकली लाहौरी जीरा की 1500 पेटियां बरामद कीं और कश्मीर हाईजीनिक प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।