संडे मार्केट में रेहड़ी फड़ी वालों की भलाई के लिए लगाया कैंप

संडे मार्केट में रेहड़ी फड़ी वालों की भलाई के लिए लगाया कैंप

संडे मार्केट में रेहड़ी फड़ी वालों की भलाई के लिए लगाया कैंप
– हर रेहड़ी फड़ी वाले को सरकार की सुविधा मिलेगी : कुंदन गोगिया
पटियाला, 3 फरवरी : आज यहां रविवार वाले दिन छोटी बिरादरी मार्केट में लगने वाली संडे मार्केट में नगर निगम की लैड्ड ब्रांच की तरफ से संडे विशेष कैंप लगाया गया। उक्त कैंप में मेयर नगर निगम श्री कुन्दन गोगिया विशेष तौर पर पहुँचे। इस दौरान सैक्ट्री सुरजीत सिंह चीमा और अन्य निगम स्टाफ ने शिरकत की।
इस कैंप दौरान, रेहड़ी-पड़ी वालों को ऐलान के द्वारा सूचित किया गया कि उन की रजिस्ट्रेशन और फीस सम्बन्धित कार्यवाही यहाँं ही की जा रही है। नगर निगम के लैड्ड शाखा के मुलाजिमों ने लोगों के फार्म भरते हुए, मौके पर ही फीस एकत्रित की और रसीदों जारी की। इस मौके पर जो दुकानदारों की तरफ से यातायात में विघ्न डाला जा रहा था, उन को भी ऐसा न करने से रोक कर भविष्य में कार्यवाही के लिए कहा और आदेश दिया कर यदि भविष्य में ऐसा हुआ तो सारा समान जब्त कर लिया जायेगा।
इस कैंप में नगर निगम की लैड्ड ब्रांच की तरफ से कार्ड भी जारी किये गए। कैंप की कार्यवाही सभ्यक ढंग के साथ चलाई गई, जिस कारण लोगों ने इस को सराहा। इस मौके श्री कुन्दन गोगिया ने कहा कि जो पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार की सुविधाएं दीं जा रही हैं, उन का लाभ देने के लिए यह रसीदें काटीं जा रही हैं जिससे हर एक रेहड़ी फड़ी वाला अपना रोजगार लिखित तौर पर दिखा कर बैंक आदि से कर्ज भी प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि यह रसीद हर के लिए जरुरी है और यह भी ताडऩा की कि किसी को बिना रसीद से पेमेंट न की जाए। मेयर कुंदन गोगिया की इस पहल को रेहड़ी फड़ी यूनियन नेता हरविन्दर सिंह गोलडी, रमेश कुमार मेशी, जतिन्दरपाल सिंह कालू और गुरचरन दास फौजी ने सरहाया और साथ चलने का भरोसा दिया।

Related posts

अमित शाह ने असम में लछित बरफुकन पुलिस अकादमी के पहले चरण का उद्घाटन किया

हनी सिंह चंडीगढ़ कॉन्सर्ट 2025: जाने स्थान, समय और टिकट की जानकारी

पश्चिम बंगाल: बीरभूम हिंसा के बाद इंटरनेट और कॉल सेवाएँ अस्थायी रूप से बंद