20 वर्षीय युवती की हत्या कर लाश झाडिय़ों में फेंकी

by TheUnmuteHindi
20 वर्षीय युवती की हत्या कर लाश झाडिय़ों में फेंकी

मुंंबई, 30 जुलाई : मुंबई की 20 वर्षीय युवती की हत्या कर शव को रेलवे स्टेशन के पास झाडिय़ों में फेंक दिया गया। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी दाऊद शेख को कर्नाटक के गुलबर्गा से गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया कि युवती की हत्या प्रेम संबंधों के चलते की गई थी। मामले में युवती का प्रेमी फरार है। पुलिस उसे तलाश रही है। मुंबई के उरण निवासी यशश्री की गुमशुदगी का मामला पुलिस ने दर्ज किया था। इसके बाद शनिवार को युवती का शव नवी मुंबई उरण रेलवे स्टेशन के पास झाडिय़ों में मिला था। पुलिस के मुताबिक उसके शरीर पर चाकू मारने और चोट के कई निशान थे। इससे साफ था कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है।

You may also like