मैरीटोरियस स्कूल पटियाला में वन महोत्सव मौके अलग-अलग किस्म के 50 पौधे लगाए

by TheUnmuteHindi
मैरीटोरियस स्कूल पटियाला में वन महोत्सव मौके अलग-अलग किस्म के 50 पौधे लगाए

मैरीटोरियस स्कूल पटियाला में वन महोत्सव मौके अलग-अलग किस्म के 50 पौधे लगाए
पटियाला, 25 जुलाई : पंजाब सरकार के दिशा निर्देशों अनुसार मैरीटोरियस स्कूल पटियाला में प्रिंसिपल साहिब और उप- जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी रविन्द्र पाल शर्मा की अगुवाई में वन महोत्सव मनाया गया। इस मौके जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी पटियाला संजीव शर्मा ने अलग अलग किस्म के 50 पौधे लगाए गए जिन में गुलमोहर, अमलतास, नीम, पीपल, बरगद, अमरूद, जामन, टाहली आदि के पौधे स्कूल के आंगन में लगाने की शुरुआत करवाई। उन्होंने कहा कि वातावरण को बचाने, साफ सुथरा और कुदरत की गोद को हरा भरा रखने के लिए यह एक छोटा सा प्रयास है, जिस में सब को अपना हिस्सा डालना चाहिए । इस मौके स्कूल इंचार्ज गगनदीप बांसल और इकौ क्लब के इंचार्ज मैडम विपनीत कौर, समूह स्टाफ और विद्यार्थी भी शामिल हुए। पौधों के पालनहार माली जगतार सिंह और राजेश कुमार ने अपनी सेवाएं दीं। इस मौके बच्चों को लगाए गए पौधों की देखभाल करने के लिए प्रेरित किया गया।

You may also like