पटियाला जिले के निवासियों को उनके घरों में 43 प्रकार की सेवाएं प्रदान की जा रही हैं
– जिलेवासी 1076 पर कॉल कर घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं सेवाएं : उपायुक्त
– अब तक जिले के 4420 अभ्यर्थी घर बैठे प्रशासनिक सेवाओं का लाभ उठा चुके हैं
पटियाला, 2 अगस्त: मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने जहां ‘आप दी सरकार, आप दे दुआर’ जैसी अनूठी पहल की है, वहीं लोगों को उनके घरों के पास ही शिविर लगाकर प्रशासनिक सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। प्रदेशवासियों को बेहतर प्रशासनिक सेवाएं प्रदान करने के लिए चलाई जा रही 1076 हेल्पलाइन भी पटियालावासियों के लिए कारगर साबित हो रही है। इसके तहत कोई भी नागरिक फोन नंबर 1076 पर कॉल करके जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र, श्रमिक कार्ड आदि सहित 43 प्रकार की सेवाएं प्राप्त कर सकता है। विभिन्न कार्यालयों से संबंधित इन सरकारी सेवाओं के इच्छुक अभ्यर्थी अपने घर पर सरकारी प्रतिनिधि को बुलाकर सेवाएँ प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त शौकत अहमद पारे ने बताया कि लोगों को विभिन्न प्रकार की सरकारी सेवाएं उनके घर पर उपलब्ध कराने के लिए जिले में 7 प्रतिनिधियों को नियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि अब तक जिले के 4420 लोगों को घर बैठे सेवा उपलब्ध करायी गयी है. उन्होंने कहा कि इस सुविधा से आम लोगों को दफ्तर आने-जाने में समय की बचत होती है. उन्होंने बताया कि इस सेवा के तहत सेवा सहायक नागरिक के घर आकर उसका आवेदन लेता है, फोटो व अन्य दस्तावेज प्राप्त करता है तथा कार्य पूरा होने के बाद प्रमाण पत्र नागरिक के घर पहुंचाता है। उन्होंने जिला निवासियों से अपील की कि वे पंजाब सरकार द्वारा प्रदान की गई इस डोर स्टेप सेवा के माध्यम से 1076 पर कॉल करके अपना कीमती समय बचाएं।
पटियाला जिले के निवासियों को उनके घरों में 43 प्रकार की सेवाएं प्रदान की जा रही हैं
जिलेवासी 1076 पर कॉल कर घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं सेवाएं : उपायुक्त
18