24
20 वर्षीय नौजवान का दुबई में किया कत्ल
राएकोट, 10 जुलाई : राएकोट के गांव लोहटबद्दी के 20 साला नौजवान का दुबई में कत्ल कर दिया गया। मृतक के पिता दिलबाग सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने अकेले पुत्र मनजोत सिंह को एक साल पहले कर्ज उठा कर रोजगार के लिए दुबई भेजा था। लेकिन वहां कुछ पाकिस्तानी लडक़ों ने उसे व उसके दोस्त को किसी बात को लेकर जख्मी कर दिया, जिस कारण उसके पुत्र की मृत्यु हो गई और उसका दोस्त घायल हो गया। उन्होंने मनजोत की लाश भारत लाने सम्बन्धित श्री फतेहगढ़ साहिब से एमपी डा. अमर सिंह ने केंद्रीय विदेश मंत्रालय के साथ संपर्क किया है।