14
नई दिल्ली, 6 अगस्त : काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र के येलो जोन में, विशेष रूप से सिल्को गली के माध्यम से प्रवेश द्वार 4 ए की ओर जाने वाले मार्ग पर, देर रात दो घर ढह गए, जिसमें 8 लोगों के फंसे होने की आशंका है। वहीं एनडीआरएफ, पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और डॉग स्क्वायड सक्रिय रूप से बचाव कार्य में लगे हुए हैं। यह घटना चौक थाना क्षेत्र के खोआ गली में हुई। मलबे में फंसे आठ लोगों में एक पुलिस कांस्टेबल भी था, जिसे लेकर बचाव कार्य जारी हैं।