नाभा, 3 जुलाई : जिला पटियाला के अधीन आते नाभा शहर में आज नरेगा वर्करों के ऊपर ट्रैक्टर चढऩे के कारण 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोगों के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। घायलों का इलाज नाभा के सिविल अस्पताल में जारी है। इस घटना में घायलों तथा मृतक व्यक्तियों के पारिवारिक मैंबरों को मिलने के लिए विधान सभा हलका नाभा से विधायक गुरदेव ङ्क्षसह देव मान भी पहुंचे। इस हादसे में शिकार व्यक्तियों ने पंजाब सरकार से उचित मुआवजे की मांग भी की है।
हादसा : नाभा में नरेगा वर्करों पर ट्रैक्टर केचढने के कारण 2 लोगों की मौत, 8 गंभीर घायल
accident