नई दिल्ली , 4 जुलाई : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हाथरस का दौरा करेंगे। वे यहां भोले बाबा के सत्संग में हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसकी जानकारी दी। वेणुगोपाल ने बताया, हाथरस की घटना दुखद है। राहुल गांधी जल्द हाथरस जाएंगे और पीडि़त परिवार से मुलाकात करेंगे। भोले बाबा के हाथरस में हुए सत्संग में मची भगदड़ में 123 लोगों की जान चली गई। इसके बाद से भोले बाबा फरार है। उधर, यूपी पुलिस ने भोले बाबा के सेवादारों को गिरफ्तार करने के लिए एक्शन तेज कर दिया है।
राहुल गांधी करेंगे हाथरस हादसेमें मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात
rahul