गैंगस्टर के लिए जेल के अंदर से इंटरव्यू देना कैसे संभव : राजा वडिंग
– सरकार से सिद्धू मूसेवाला के लिए इंसाफ की उम्मीद नहीं कर सकते
चंडीगढ़, 11 जुलाई – कांग्रेस पार्टी के पंजाब प्रधान और संसद मैंबर अमरिन्दर सिंह राजा वडि़ंग ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर बरसते कहा कि ‘आप’ की सरकार ने विशेष जांच टीम के द्वारा कोर्ट में रिपोर्ट दायर की है कि गैंगस्टर लारेंस बिशनोई की इंटरव्यू 2023 में बठिंडा जेल में ली गई थी, जहां वह बंद था। राजा वडि़ंग ने सोशल मीडिया ‘ एक्स’ पर की पोस्ट में कहा कि पंजाब के लोग जवाब मांगते हैं। एक गैंगस्टर के लिए जेल अंदर से इंटरव्यू देना कैसे संभव है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लिए काले दिन आना वाले हैं, हम ऐसी सरकार से सिद्धू मूसेवाला केस के लिए इंसाफ की उम्मीद नहीं कर सकते।
गैंगस्टर के लिए जेल के अंदर से इंटरव्यू देना कैसे संभव : राजा वडिंग
गैंगस्टर के लिए जेल के अंदर से इंटरव्यू देना कैसे संभव : राजा वडिंग