पटियाला, 3 जुलाई : किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा ( गैर राजनीतिक ) द्वारा संचालित दिल्ली आंदोलन का 141 दिन चल रहा है और आंदोलन अपनी मांगे मानने तक जारी रहेगा यह विचार आंदोलन के मुख्य नेता सरवन सिंह पंधेर ने व्यक्त किए। आगे उन्हों ने कहा कि हरियाणा के ट्रांसपोर्ट मंत्री जी ने कहा है कि किसान मोर्चा के कारण आने जाने रास्ता है रुका हुआ है वो इल्जाम बिल्कुल बेबुनियाद है, सारी दुनिया जानती है कि सड़क में दीवारें हरियाणा सरकार ने निकाल कर दिल्ली जा रहे किसानों को रोका है, हम आज भी अनुरोध करते हैं कि रस्ता खोला जाना चाहिए और मोदी जी कल संसद में संविधान की बात कर रहे थे यह बताया जाए की संविधान की कौन सी धारा के तहत नेशनल हाईवे है उनके ऊपर दीवारें निकल गई। उन्हों ने कहा कि सरकार आम लोगों और कारोबारियों की परेशानी को देखते हुए तुरंत रास्ते खोले किसान संगठनों को कोई आपत्ति नहीं है। उन्हों ने कहा की दिल्ली की प्रदूषण की समस्या का जो इल्जाम पंजाब की पराली जलाने पर लगाया जाता रहा है उसका जवाब एन जी टी ने साफ तौर पर दे दिया है कि दिल्ली का प्रदूषण वहां की स्थानीय समस्या है और उनमें ज्यादातर यातयात के साधन हैं ने वह हैं, हम नही चाहते को पंजाब की पराली जलाई जाए, हम उसके लिए दोषी नहीं थे जिसका इल्जाम हम पर लगाया जाता रहा है। उन्हों ने कहा की ईमानदारी का दम भरने वाली मोदी सरकार करप्शन में डूबी हुई है जिसमे NEET, इलेक्टर्ल बॉन्ड से लेकर राफेल तक शामिल हैं। अंत में उन्हों ने कल हाथरस में दुखत दुर्घटना पर सभी परिवारों से संवेदना व्यक्त की और घायल लोगों के जल्द सवस्त होने की कामना की।
किसानों ने नहीं, केंद्र और हरियाणा सरकार ने नेशनल हाईवे पर दीवारें खड़ी कर रोकी सड़कें, कारोबारियों और आम जनता की परेशानी के चलते तुरंत रास्ते खोले जाएं
किसानों ने नहीं, केंद्र और हरियाणा सरकार ने नेशनल हाईवे पर दीवारें खड़ी कर रोकी सड़कें, कारोबारियों और आम जनता की परेशानी के चलते तुरंत रास्ते खोले जाएं