- बेंगलुरु हवाई अड्डे पर जुआइन करने के दिए निर्देश
चंडीगढ़, 03 जुलाई: बालीवुड अदाकारा और हिमाचल की मंडी से संसद मैंबर कंगन रणौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ मुलाजिम कुलविन्दर कौर का बेंगलुरु तबादला कर दिया है। जिक्रयोग्य है कि कुलविन्दर कौर को इस मामले में सस्पैंड कर दिया गया था। अब उन को बेंगलुरु हवाई अड्डे ‘ ते जुआइन करन के निर्देश जारी किये गए हैं।
कंगना रणौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कर्मचारी कुलविंदर कौर पर बड़ी कार्रवाई
kulwinder kaur