हिंदू समाज और सनातन धर्म की रक्षा के लिए पंजाब में 100000 शिव सैनिक भर्ती किए जाएंगे : हरीश सिंगला
शिव सेना बाल ठाकरे शिंदे ग्रुप पंजाब प्रधान हरीश सिंगला ने आज जिला प्रधान राजिंदर सिंह पवार की अगुवाई में पार्टी दफ्तर पर एक मीटिंग का आयोजन किया जिसमें नए शिव सैनिकों को भर्ती किया गया। जिसमें जॉनी कुमार को सनोर हल्के का प्रधान नियुक्त किया गया और उनके साथ कुलदीप सिंह, अजय दीपू, सोनू, जशन हजारा, गुरमुख, बिट्टू, कुमार, रिंकू कुमार को भी शिवसेना की सदस्यता दी गई। हरीश सिंगला ने कहा कि पंजाब में सरेआम हिंदुओं पर जो हमले हो रहे हैं उसको गंभीरता से लेते हुए शिवसेना बाल ठाकरे शिंदे ग्रुप द्वारा पूरे पंजाब में पूरे जोर-शोर के साथ भर्ती अभियान चलाया जा रहा है और जल्दी ही पंजाब में एक लाख लोग शिव सेना में भर्ती किए जाएंगे। सिंगला ने आज नव नियुक्त से शिव सैनिकों को सिरोपा डालकर सम्मानित किया और उन्हें देश, धर्म और गौ माता की रक्षा करने की सौगंध दिलाई। सिंगला ने कहा कि शिव सैनिक किसी भी खालीस्तानी आतंकवादियो से नहीं डरते और उनका मुकाबला करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इस मौके शिवसेना पंजाब सीनियर वाइस प्रधान देवइंद्र राजपूत, शिवसेना पंजाब उप प्रधान भारतदीप ठाकुर, जिला उप प्रधान रमनदीप हैप्पी, राकेश फौजी आदि नेता हाजिर रहे।
हिंदू समाज और सनातन धर्म की रक्षा के लिए पंजाब में 100000 शिव सैनिक भर्ती किए जाएंगे – हरीश सिंगला
14
previous post