हाथरस हादसे में हो चुकी है अब तक 121 लोगों की मौत

by TheUnmuteHindi
हाथरस हादसे में हो चुकी है अब तक 121 लोगों की मौत

हाथरस, ३ जुलाई : उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के बाद हुए हादसे में 121 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद अपनों की तलाश में लगातार लोग अस्पताल और पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंच रहे है। कोई अपनी मां को ढूंढ रहा है, तो कोई अपनी नातिन को… इसी तरह से एटा पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों का आना लगातार जारी है. एटा में अब तक 27 लोगों के शव पहुंच चुके है, जिनमें से 21 लोगों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है और उनके परिजनों को सौंप दिया गया है । 3 शवों की शिनाख्त अभी नहीं हुई है ।
गौरतलब है कि मंगलवार को हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र में भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने से 121 लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए. हादसे के बाद से लगातार लापता और मृतकों के परिजन अपनो को ढूढने के लिए दर दर भटक रहे है. कोई अपनी मां को ढूंढ रहा है तो कोई अपने बच्चों को तो कोई अपनी पत्नी को ढूंढ रहा है।

You may also like