स्पाईस जैट की महिला कर्मचारी ने जड़ा सीआईएसएफ जवान को थप्पड़
नई दिल्ली, 12 जुलाई : एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने का एक और मामला सामने आया है। सुरक्षा जांच को ले कर बहस दौरान स्पाईस जैट की एक महिला कर्मचारी ने सीआईएसएफ के एक जवान को थप्पड़ मार दिया, जिस के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल, सपाईसजैट्ट की फूड सुपरवाइजर अनुराधा रानी को सुबह 4 बजे के करीब सहायक सब- इंस्पेक्टर गिरिराज प्रसाद ने जैपुर हवाई अड्डे के गेट पर रोका था। बताया गया कि उसके पास वाहन का गेट प्रयोग करने की इजाजत नहीं थी। पुलिस और सीआईएसएफ अधिकारियों ने बताया कि जब एअरलाईन के कर्मचारियों को दूसरे गेट के द्वारा जाने के लिए कहा गया तो उन्हों ने सुरक्षा कर्मचारियों को थप्पड़ मार दिया। इस के बाद अनुराधा रानी के खिलाफ भारतीय न्याय संहता ( बी.एन्न.एस.) की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था और फिलहाल जांच चल रही है।
स्पाईस जैट की महिला कर्मचारी ने जड़ा सीआईएसएफ जवान को थप्पड़
22