स्टेट कैडर करने को लेकर पटवारी कानूनगो के बाद DC ऑफिस कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ़ खोला मोर्चा, धरने की दी चेतावनी
राज्य अध्यक्ष बोले , प्रदेश में 5000 कर्मचारी धरना प्रदर्शन करने को तैयार, सरकार मांगो पर ध्यान न देकर आंक रही कम
सोलन, 29 जुलाई : पटवारी व कानूनगो संघ के बाद अब उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ ने स्टेट कैडर किए जाने को लेकर विरोध जताया है और सरकार को चेतावनी दी है कि यदि स्टेट कैडर किया गया तो बड़ा आंदोलन करने से कर्मचारी गुरेज नहीं करेंगे।
सोमवार को डीसी कार्यालय सोलन में प्रेस वार्ता के दौरान डीसी ऑफिस एम्प्लोयी एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष लोकेंद्र चौहान ने कहा कि वे स्टेट कैडर किए जाने का विरोध जता रहे हैं क्योंकि इसमें कर्मचारियों को सीनियोरिटी में दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ नोटिफिकेशन जारी हुई है लेकिन यदि सरकार इसे लागू करती है तो कर्मचारी इसका पुरजोर विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि पटवारी और कानूनगो संघ की भी यही डिमांड है और उन्हें वार्ता के लिए सरकार बुला चुकी है लेकिन डीसी ऑफिस एम्पलाई एसोसिएशन को अभी तक सरकार ने वार्ता करने नहीं बुलाया है। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री को इस बारे में ज्ञापन भी दे चुके हैं लेकिन अभी तक सरकार का रवैया वैसा ही है।
उन्होंने कहा कि सरकार यदि स्टेट कैडर करना चाहती है तो जिला में ही सीनियोरिटी को रखा जाए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यदि सरकार कर्मचारियों की मांग को नहीं मानती है तो डीसी ऑफिस एम्पलाई एसोसिएशन राज्य भर में धरने प्रदर्शन करेगी।
उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ स्टाफ की कमी होने से एक कर्मचारी के पास दो से तीन कर्मचारियों का एडिशनल चार्ज है उन्होंने कहा कि सरकार को ईमेल के माध्यम से भी ज्ञापन दिया गया है लेकिन सरकार ने उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य भर में डीसी ऑफिस और तहसील कर्मचारियों की संख्या करीब करीब 5000 है यदि यह सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करेंगे तो सरकार को कार्य करने में दिक्कतें आएगी । उन्होंने कहा कि वे सरकार से यही आग्रह करते हैं कि यदि उन्हें स्टेट कैडर किया जाना है तो जिला में ही उनकी सीनियोरिटी को रखा जाए।
स्टेट कैडर करने को लेकर पटवारी कानूनगो के बाद DC ऑफिस कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ़ खोला मोर्चा
धरने की दी चेतावनी
14