स्कूली बस ने मारी बाईक को टक्कर, तीन की मौत

by TheUnmuteHindi
स्कूली बस ने मारी बाईक को टक्कर, तीन की मौत

अमृतसर, 30 जुलाई : अजनाला के गांव पंगा के पास स्कूल बस व मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक महिला, युवक व 3 साल की बच्ची शामिल है व 2 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी।मृतक परिवार के लडक़े यूसुफ ने बताया कि कुछ महीने पहले उसकी मंगनी हुई थी। उसका भाई, मां, भाभी व भतीजा भतीजी बाइक से उसके ससुराल सावन का त्यौहार देने जा रहे थे। गांव पंगा के समीप स्कूल बस ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसके भाई, मां, 3 साल की भतीजी की मौत हो गई, जबकि भाभी व 2 साल का भतीजा घायल हैं।

You may also like