सोनीपत में तीन बदमाशों का हुआ एनकाउंटर, तीनों ढेर

by TheUnmuteHindi
सोनीपत में तीन बदमाशों का हुआ एनकाउंटर, तीनों ढेर

सोनीपत में तीन बदमाशों का हुआ एनकाउंटर, तीनों ढेर
सोनीपत, 13 जुलाई : हरियाणा का सोनीपत शहर उस समय अचानक गोलियां की तड़तड़ाहट से गूंज उठा जब दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस की एसटीएफ ने कानून के दुश्मनों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया। सोनीपत में हुए शूटआउट में तीन बदमाश ढ़ेर हो गए. आमने सामने की मुठभेड़ मारे गए बदमाश हिमांशु भाऊ गैंग के बताए जा रहे हैं। उनके पास असलहा बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक यही तीनों बदमाश दिल्ली के बर्गर किंग शूटआउट में भी शामिल थे। आपता बताते चलें कि पश्चिनी दिल्ली के राजौरी गार्डन में कत्ल की एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस की क्राइम ब्रांच और हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स की ज्वाइंट टीम ने हरियाणा के सोनीपत में तीन गैंगस्टर्स को मार गिराया। मुठभेड़ में मारे गए तीनों बदमाशों की पहचान आशीष, विकास और सनी गुज्जर के तौर पर हुई है। यह गैंग हरियाणा में कई कारोबारियों से लाखों रुपये की रंगदारी लेता था। मुठभेड़ की जगह से पांच पिस्तौलें भी बरामद की गई हैं। हरियाणा पुलिस ने तीनों गैंगस्टर्स तक पहुंचने के लिए उन पर कई लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

You may also like