20
सेहत बिगडऩे के कारण भाजपा नेता लाल कृष्ण अडवानी अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली, 4 जुलाई: भाजपा के सीनियर नेता लाल कृष्ण अडवानी की फिर बिगडऩे के कारण उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भरती करवाया गया था। अडवानी को मथुरा रोड़ पर स्थित अपोलो अस्पताल के एमरजैंसी विभाग में ले जाया गया है। हाल ही में अडवानी को दिल्ली के एमज अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह निगरानी मेंहै और उसकी हालत स्थिर है।