21
सिद्धू मूसेवाला के दोस्त गवाही पर ना पहुंचने पर कोर्ट ने सुनवाई 26 जुलाई तक बढ़ाई
मानसा, 6 जुलाई : मानसा की अदालत में आज सिद्धू मूसे वाला कत्ल केस की सुनवाई की तारीख तय हुई है। अदालत में गवाह न होने के कारण अदालत की तरफ से आगे वाली पेशी 26 जुलाई 2024 निश्चित की गई है। जिला अदालत ने सिद्धू मूसे वाला के पिता बलकौर सिंह को आगे वाली तारीख पर गवाह के तौर पर पेश होने के आदेश दिए हैं। बता दें कि मानसा की अदालत ने 27 मुलजिमों खिलाफ दोष आइद कर दिए थे। आज दो गवाहों गवाह गुरविन्दर सिंह और गुरप्रीत सिंह ने पेश होना था परन्तु वह किसी कारण अदालत में पेश नहीं हो सके। इस मामले में अदालत ने आगे वाली तारीख 26 जुलाई 2024 तय की है।