सब तहसील में काम के आए नंबरदार की दिल का दौरा पडऩे से हुई मौत
करतारपुर, 12 जुलाई : गत दिन दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच सब तहसील में किसी काम को लेकर आए गांव पातड़ खुर्द के नंबरदार अमर सिंह की दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई। नायब तहसीलदार अमरजीत सिंह ने बताया कि नंबरदार अमर सिंह (80) सुबह किसी के साथ काम करवाने तहसील आए थे, शौचालय में गए और अंदर से कुंडी बंद कर ली। करीब 15 से 20 मिनट के बीच कई लोग शौचालय में गए परंतु कुंडी बंद होने के कारण वापिस आते रहे। जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली तो वे खुद मौके पर पहुंचे और काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो उन्होंने दरवाजा तोडऩे के निर्देश दिए। दरवाजा तोडक़र अंदर गए तो नंबरदार अमर सिंह अर्धनग्न अवस्था में जमीन पर पड़े थे। इस दौरान जब डॉक्टर को बुलाया गया तो उन्होंने कहा कि शायद हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है।
सब तहसील में काम के आए नंबरदार की दिल का दौरा पडऩे से हुई मौत
20