संयुक्त किसान मोर्च ने आंदोलन फिर शुरू करने का किया ऐलान

by TheUnmuteHindi
संयुक्त किसान मोर्च ने आंदोलन फिर शुरू करने का किया ऐलान

संयुक्त किसान मोर्च ने आंदोलन फिर शुरू करने का किया ऐलान
नई दिल्ली, 12 जुलाई- संयुक्त किसान मोर्चे की तरफ से गारंटीशुदा कम से- कम समर्थन मूल्य बारे कानून, कर्ज मुआफी, फसली बीमा, किसानों और खेत मजदूरों की पैन्शन, बिजली के निजीकरण को वापिस लेने और पहले से लटकतीं मांगों सम्बन्धित आंदोलन फिर शुरू करने का ऐलान किया गया है। संयुक्त किसान मोर्चा की 10 जुलाई को दिल्ली में हुई जनरल बाड़ी मीटिंग में देश भर के किसानों और मजदूरों को सांप्रदायिक और कॉर्पोरेट समर्थकी लोगों का मुकाबला करने के लिए रोजी- रोटी के चलते मुद्दों को सफलतापूर्वक सामने लाने के लिए बधाई दी। मोर्चो के नेताओं ने प्रैस कान्फ्ेंस दौरान कहा कि भाजपा ‘ 400 पार’ के लक्ष्य को प्राप्त करन में नाकाम रही है।

You may also like