संदीप थापर को साका नीला तारा के जशन मनाते समय संयम रखना चाहिए था : विक्रमजीत साहनी

by TheUnmuteHindi
संदीप थापर को साका नीला तारा के जशन मनाते समय संयम रखना चाहिए था : विक्रमजीत साहनी

संदीप थापर को साका नीला तारा के जशन मनाते समय संयम रखना चाहिए था : विक्रमजीत साहनी
चंडीगढ़, 6 जुलाई : ‘ आप’ के राज सभा मैंबर विक्रमजीत सिंह साहनी ने सन्दीप थापर पर हमले की निंदा करते हुए कहा कि शिव सेना नेता को साका नीला तारा के जश्न मनाते समय संयम ईस्तेमाल करना चाहिए था। एक्स पर आप’ संसद मैंबर ने कहा, ‘ हम किसी भी व्यक्ति खिलाफ हिंसा की सख़्त निंदा करते हैं परन्तु सन्दीप थापर को सिखों की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए थी और संयम ईस्तेमाल करना चाहिए था।

You may also like