श्री भगवान जगन नाथ जी की रथ यात्रा के लिए निमंत्रण पत्र वितरण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है, यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी
पटियाला : धीरज चलाना प्रधान इश्कान उत्सव कमेटी पटियाला ने श्री देवी दयाल प्रधान आरती एसोसिएशन के कार्यालय में जाकर भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का निमंत्रण पत्र दिया और उन्हें बताया गया कि आप अपनी पूरी कौर कमेटी के सदस्य हैं। साहिबों के साथ उपस्थिति आवश्यक है और आपको सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक एसकेडीएस में रहना चाहिए। भवन में छप्पन भोग लगाने के बाद दोपहर एक बजे काली माता मंदिर से भगवान जगन्नाथ, भगवान बलदेव, माता सुबुधारा और प्रभु पाल जी के रथ को भी रवाना किया जाना है। इस अवसर पर चेयरमैन अश्वनी गोयल ने उनसे कहा कि आपको अपनी शुद्ध रसोई में एक ग्राम से लेकर 10 हजार किलो तक बिना प्याज, बिना लहसुन का कुछ भी लाना है और भगवान को छप्पन भोग लगाना है। देवी दयाल आरती एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विनी गोयल चेयरमैन को आश्वासन दिया कि मेरी सभी समिति एस.के.डी.एस. मैं भवन में उपस्थित होकर भगवान जगन्नाथ जी के चरणों में हाजिरी लगाऊंगा और यदि हमारे योग्य कोई अन्य सेवा हो तो कृपया हमें बताएं तथा रथयात्रा में आरती करके ही प्रस्थान करूंगा। इस अवसर पर अध्यक्ष के साथ अश्विनी गोयल, चंद्र मोहन मित्तल महासचिव, सुदर्शन मित्तल प्रेस सचिव, विनोद बंसल कोषाध्यक्ष, रोहित गर्ग, हरबंस लाल बंसल, ओम नम स्वाये, जसविंदर, सैंडी वालिया, प्रदीप कपिला, जरनैल सिंह माही, इंदर कुमार अरोड़ा, मदन लाल गोयल आदि मौजूद रहे।
श्री भगवान जगन नाथ जी की रथ यात्रा के लिए निमंत्रण पत्र वितरण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है, यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी
17