शेयर बाजार में तेजी सेंसेक्स 80,166.37 पर पहुंचा

by TheUnmuteHindi
शेयर बाजार में तेजी सेंसेक्स 80,166.37 पर पहुंचा

शेयर बाजार में तेजी सेंसेक्स 80,166.37 पर पहुंचा
मुंबई, 9 जुलाई : घरेलू बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 205.99 अंक चढक़र 80,166.37 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 53 अंक की बढ़त के साथ 24,373.55 अंक पर रहा। सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से मारुति सुजुकी इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टूब्रो, एचडीएफसी बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई। हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक और इंफोसिस के शेयर नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा जापान का निक्की फायदे में रहे।

You may also like